Indian Bank Attendant Recruitment 2025: हेलो फ्रेंड्स कैसे है आपलोग उम्मीद करते है सबकुछ ठीक होंगे ! किया आप बैंक मैं नौकरी की तलाश कर रहे है ? अगर आपका जवाब है हां तो आप सही पेज परआये है। क्योकि यदि आप सिर्फ 10वीं तक भी पढ़े है तो भी आप इस पद केलिए आबेदन कर सकते है।
Indian Bank मैं Bank Attendant पद खाली हो चुकी है और इस पद के उमीद्बारों केलिए Official Notification PDF जारी कर दिया गया है इंडियन बैंक की तरफ से। इस लेख मैं इंडियन बैंक के तरफ से निकली इस भर्ती के बारे मैं सब कुछ जानकारी दी गयी है तो कृपया करके इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
कितने Bank Attendant पद निकले है ?
देखिये दोस्तों इस Indian Bank Attendant भर्ती मैं कुल एक ही पद की vacancy आई है और इस पद केलिए आप Offline मैं आबेदन कर सकते है। और यह केंद्रीय सर्कार की अंतर्गत है क्योकि Indian Bank भी इसी के अंतर्गत आते है।
इस पद के लिए कितने मिलेंगे Salary ?
तो दोस्तों अब बात करते है की इस Indian Bank Recruitment पर जो बैंक अटेंडेंट की Post निकली है, तो इस पद केलिए कितने बेतन मिलेगा। तो Official Notification के मुताबिक सिलेक्टेड कैंडिडेट को समेकित वेतन प्रति महीने Rs. 14,000/- और साथ मैं Mobile Allowance प्रति महीने Rs. 300/- दिया जाएगा।
योग्यता और आयु कितनी होनी चाहिए ?
तो अगर बात करे की इस पद केलिए अगर आप आबेदन करना चाहते है तो आपको कितना पढ़ा लिखा होना चाइये और आपका आयु सीमा कितनी होनी चाहिए ?
Official नोटिफिकेशन के मुताबिक 10th Pass Candidates इस Bank Attendant पद केलिए आबेदन कर सकते है और आयु सीमा 22 वर्ष से 40 वर्ष तक राखी गयी है।
आवेदन शुल्क
अकसर बहत लोग जानना चाहते है की वो जिस पद केलिए आबेदन कर रहे है उस पद केलिए कितनी भर्ती शुल्क या फिर कितना आबेदन शुल्क देना पढ़ेगा ? तो इस भर्ती केलिए किसी तरह की आवेदन शुल्क देने की जरूरत नहीं है अरु ऑफिसियल नोटिफिकेशन पर भी किसी तरह की आवेदन शुल्क के उल्लेख नहीं है।
आबेदन कैसे करे (How to Apply)
तो दोस्तों अगर आप ऊपर दिए गए सभी सरतो को पूरा करते है और इस पद केलिए आबेदन करना चाहते है तो आपको निचे दिए गए Address पर जाके आबेदन करना होगा
The Director, Indian Bank Rural Self Employment Training Institute, No. 143/73, 1st Floor, Ramalinganar Main Road, Tiruvannamalai-606601, Tamil Nadu.
अंतिम तारीख: 30 अप्रैल 2025
ऑफिसियल नोटिफिकेशन लिंक: Click here