NCL Recruitment 2025: टेक्नीशियन भर्ती का 10वीं पास के लिए नोटिफिकेशन जारी

NCL Technician Recruitment 2025: हेलो दोस्तों किया किया आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हो और अगर आपका जवाब है हां और आप 10th Class Pass कर चुके हो तो आप सही जगह पर आये है।

क्योकि आज हम इस लेख मैं नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड पर जो 200 जे से भी जायदा Technician की भर्ती निकली है उसके बारे मैं जानने की कोशिश करेंगे की हर उम्मीदबार जो 10वीं पास कर चुके है और एक सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है वह कैसे इस Vacancy के लिए आबेदन कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया 17 अप्रैल 2025 से शुरू होगी और 10 मई 2025 तक चलेगी।

दोस्तों नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL), जो कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है, 200 तकनीशियनों (फिटर, इलेक्ट्रिशियन और वेल्डर ट्रेनी) की भर्ती कर रही है। इस भर्ती केलिए अगर आप आबेदन करना चाहते है तो इस लेख को अंततक जरूर पढ़े।

भर्ती का विवरण

पद का नामकुल रिक्तियांकैडर
टेक्नीशियन फिटर (ट्रेनी) कैटेगरी III95उत्खनन (Excv.) और इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल (E&M)
टेक्नीशियन इलेक्ट्रीशियन (ट्रेनी) कैटेगरी III95 त्खनन (Excv.) और इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल (E&M)
टेक्नीशियन वेल्डर (ट्रेनी) कैटेगरी II10 इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल (E&M)
कुल200

शैक्षिक योग्यता

तो दोस्तों अगर आप इस नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की तरफ से जारी की गयी पोस्ट Technician के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपका एजुकेशनल क्वालिफिकेशन काम से काम 10वीं पास होना चाहिए और बिस्तार मैं जानने केलिए नीचे दिए गए जानकारी पर गर फरमाए –

  • टेक्नीशियन फिटर (ट्रेनी) कैटेगरी III:
    • 10वीं पास।
    • फिटर ट्रेड में 2 साल का ITI डिप्लोमा (NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त)।
    • अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग सर्टिफिकेट (NCVT/SCVT से न्यूनतम 1 साल)।
  • टेक्नीशियन इलेक्ट्रीशियन (ट्रेनी) कैटेगरी III:
    • 10वीं पास।
    • इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में 2 साल का ITI डिप्लोमा (NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त)।
    • अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग सर्टिफिकेट (NCVT/SCVT से न्यूनतम 1 साल)।
  • टेक्नीशियन वेल्डर (ट्रेनी) कैटेगरी II:
    • 10वीं पास।
    • वेल्डर ट्रेड में ITI डिप्लोमा (NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त)।
    • अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग सर्टिफिकेट (NCVT/SCVT से न्यूनतम 1 साल)।

आयु सीमा (10 मई 2025 तक)

उत्सुक उमीद्बारों के निम्नतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होना चाहिए, ऑफिसियल अधिसूचना के मुताबिक। आयु सीमा और आयु सूत बिस्तार मैं निचे दिए गए है –

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 30 वर्ष
  • आयु छूट:
    • SC/ST: 5 वर्ष
    • OBC-NCL: 3 वर्ष
    • PwBD (UR): 10 वर्ष
    • PwBD (OBC-NCL): 13 वर्ष
    • PwBD (SC/ST): 15 वर्ष
    • ESM (पूर्व सैनिक): सैन्य सेवा की अवधि + 3 वर्ष (अधिकतम 50 वर्ष तक)।
    • विभागीय उम्मीदवार (CIL और इसकी सहायक कंपनियों के कर्मचारी): कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं।

नोट: जन्म तिथि मैट्रिक/10वीं प्रमाणपत्र के अनुसार मानी जाएगी।

बेतन (Salary)

इस पद पर सेलेक्ट होने के बाद प्रति महीने Rs. 43,439/- और दिन का Rs. 1,583.32/- रूपए मिलेगा अधिक जानकारी केलिए आबेदन उम्मीदवारों को Official Notification तथा Official Website visit करना का उपदेश दिए जाते है।

Also Read: इंडियन बैंक मैं निकली है इस पद पर भर्ती, 10वीं पास कर सकते है आबेदन

आवेदन शुल्क

CategoryApplication Fee
UR/OBC-NCL/EWS₹1000 + ₹180 GST = ₹1180
SC/ST/ESM/PwBD/विभागीय उम्मीदवारNil

आवेदन कैसे करे ?

NCL भर्ती 2025 के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। जो भी उय्सक उम्मीदवार है और ऊपर दिए गए सारे Eligibility Criteria को पूरा करते है तो वह ऑनलाइन की माधयम से आवेदन फॉर्म भर सकते है। सही तरीके से आवेदन करने केलिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

  • NCL की आधिकारिक वेबसाइट (www.nclcil.in) पर जाएं।
  • Career > Recruitment > Employment Notification for Direct Recruitment of Technician Posts > Apply Online पर क्लिक करें।

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

Online Application Starting Date17 अप्रैल 2025 (सुबह 10:00 बजे)
Online Application Last Date10 मई 2025 (रात 11:59 बजे)

Official Notification PDF Link: Click Here

Leave a Comment